गुना जिला अस्पताल में 23 अगस्त को चाचौड़ा तहसील के पेंची गांव से बेटे का इलाज कराने आए युवक प्रदीप प्रजापति ने डॉक्टर नर्सों पर गाली-गलौज मारपीट के आरोप लगाए है। कोतवाली में शिकायत की सुनवाई न करने के भी पीड़ित ने आरोप लगाए। मामले पर कांग्रेस नेता जिला अस्पताल सिविल सर्जन के पास पहुंचे चर्चा की और घटना पर नाराजगी जताई। प्रबंधन कि फिलहाल कोई टिप्पणी नही आई।