मंगलवार को करीब साढे दस बजे कोतवाली बागपत प्रभारी दीक्षित कुयार त्यागी के मुताबिक बली के डा. धीरज सिंह पर पक्का घाट बागपत स्थित प्लाट पर कब्जा करने का विरोध करने पर फायरिंग करने के मामले में भाजपा से चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी रणवीर चौहान, सत्यवीर, नजाकत, चांद तथा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।