विकासखण्ड मुख्यालय करकेली के हाट बाजार मे भावान्तर योजना के तहत रैली निकालकर किसानो को जागरूक किया गया।म.प्र.सरकार द्वारा चलाई गई शासन की भावांतर योजना के तहत जिससे किसानों को भाव के अंतर में किसी प्रकार की समस्या ना हो और उन्हें नुकसानी का सामना न करते हुए उन्हे उचित दाम मिल सके जिससे किसानों को अच्छे से अच्छा दाम मिले सके।इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।