सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार खरीफ सहकारी चौपाल 2025 के तहत बुधवार को इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के कोदवरिया, दिननगर और सहोड़ा पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। संस्कार फाउंडेशन पटना की टीम ने पैक्स अध्यक्ष मकेश्वर यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उक्त जानकारी 5: 30 बजे दी गई। नाटक के जरिए किसानों को कई जानकारी दी गई।