मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-14 में डीएम आवास से पूरब और अफसर कॉलोनी के ठीक पीछे बसे लोग आज भी पक्की सड़क से वंचित हैं। लगभग 15 साल से करीब 150 लोग इस मुहल्ले में रह रहे हैं, लेकिन अब तक सड़क बनाने की दिशा में प्रशासन या नगर परिषद की कोई पहल नहीं हुई। बरसात के मौसम में यहां कीचड़ और गड्डों से सड़क की हालत नारकीय हो जाती है।