रविवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार वैर से गांव लुहासा - जटपुरा सड़क मार्ग पर एक निजी कॉलेज के पास सपाट में भारी जल भराव समस्या बनी हुई है। दो पहिया वाहन चालक आए दिन गिरकर उसमें चोटिल हो रहे हैं। बरसात के दिनों में सपाट में काफ़ी जल भराव की समस्या सेआम लोगों का आवागमन करीब बंद हो गया हैं। इस सड़क मार्ग पर दो गांव है वहीं एक निजी कॉलेज संचालित है।