शनिवार को दोपहर 1बजे वंशी थाना परिसर में अंचल अधिकारी प्रेम आनन्द एवं थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने भूमि विवाद के निष्पादन संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया।अंचलअधिकारी प्रेम आनंद ने बताया की थाना क्षेत्र के कल्याणपुर एवं मालीगांव से दो भूमि विवाद के मामला सामने आया। दोनों मामले दूसरे पक्ष को अनुपस्थित रहने के कारण अगले शनिवार को तिथिनिर्धारित कि गयी