सदर तहसील क्षेत्र के,अमावा ब्लाक के ग्राम पंचायत मंचितपुर निवासी ग्रामीणों ने,शुक्रवार को डीएम ऑफिश पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि,ग्राम प्रधान पंचायत मित्र व सचिव द्वारा उनसे,प्रधानमंत्री आवास में 5000 ₹10000 की अवैध वसूली की जा रही है।जिसको लेकर ब्लॉक में शिकायत की गई थी,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ितों ने,डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है