मनासा कंजार्डा रोड पर भाटखेड़ी की तरफ पैदल जा रहे राजू चौधरी को बारिश के दौरान खांडिया गणेश मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया ,घायल व्यक्ति काफी समय से सड़क पर पड़ा रहा पर किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।हालांकि राहगीरों ने सूचना 108 एंबुलेंस को दी समय रहते घायल को शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।