कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कलयुगी बेटे जीत राम यादव ने अपनी ही मां गुला बाई की कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार की दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने के बाद आरोपी वहीं पर बैठकर गाना गाने लगा। प्रथम दृष्टि में उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है।