सैनी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित लोहन्दा कांड में जैसे ही पुलिस ने ग्राम प्रधान पर इनाम घोषित किया, पूरे इलाके में पाल समाज का गुस्सा भड़क उठा। इनाम की घोषणा के बाद समाज के लोगों ने इसे अन्याय करार देते हुए सोशल मीडिया पर सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंक दिया। पाल समाज के कई लोगों ने रविवार को फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर नाराजगी जताई है।