नारायणपुर में प्रकृति पर्व करमा धूमधाम से मनाई गई। बुधवार शाम 4:00 बजे से करमा पर्व मनाने का दौर आरंभ हुआ जो देर रात तक चली। नारायणपुर के अलावे आनंदपुर, बुधुडीह, शिमला समेत अन्य गांवों में करमा पर्व मनाई गई। इस अवसर पर करमा गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रशासन द्वारा करमा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।