चूड़धार धाम पहुँची शिरगुल महाराज की जातर इस दौरान हजारों की संख्या में लोग यहां पर मौजूद रहें। जिन्होंने वहां पहुंचें देवता महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान परंपरा अनुसार महाराज की प्रतिमा का स्नान कर पूजा अर्चना की। वही वीरवार 3 बजे भंडारी दिनेश और देवा प्रेमपाल ने कहा की। परंपरा के अनुसार हर 5 वर्ष में प्रतिमा को विशेष स्नान हेतु चूड़धार लाया जाता हैं।