केशकाल के EX MLA संतराम नेताम ने केशकाल विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़को को लेकर शुक्रवार को कोंडागांव कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से मुलाकात कर सड़क मरम्मत करने आवेदन दिया है।विधायक संतराम नेताम ने कहा कि केशकाल शहर की सड़के,बडेडोंगर से कोनगुड़ तक की सड़क,केशकाल से विश्रामपुरी गम्हरी सडक और बड़ेराजपुर से छोटेराजपुर की सड़के जर्जर हो गई,जगह जगह गड्ढे हो गए है।