रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के अवई गांव में स्थित सोन पंप नहर के स्केप गेट के समीप सैकड़ों ग्रामीणों की मांग पर काफी लंबे समय के बाद पुल बनाने की स्वीकृति मिल गई है। बीते दिनों अवई से लेकर कोनियवा, पनकिनिया , सात नंबर, चकरिया, मकरीबारी दौराडीह, कुशाहिया क्षेत्र के लोगों ने माननीय विधायक ओबरा और समाज कल्याण मंत्री माननीय संजीव गौड़ से पुल बनाने की मांग की थी।