पर्व त्योहारों के इस मौके पर सिक्को की कमी को देखते हुये बुधवार की दोपहर 2 बजे चैंबर ऑफ कॉमर्स निरसा ने एसबीआई के निरसा ब्रांच के सौजन्य से ब्यापारियों को नोट के बदले सिक्का उपलब्ध कराया ताकि ब्यापार में आमजन व ब्यापारियों को ब्यापार करने में असुविधा न हो । मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य,बैंक अधिकारी वयापारी उपस्थित थे।