कबरई की क्रेशर मंडी में फर्जी रॉयल्टी घोटाले के मामले में अब खनिज विभाग ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। व्यापारियों की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर खनिज अधिकारी ने कोतवाली महोबा में संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।खनिज अधिकारी ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।