सुहागिन महिला ने अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य और अखंड सौभाग्यवती की कामना लिए मंगलवार को निर्जला तीज का व्रत रखा। वहीं अविवाहित कन्याओं ने अच्छे वर की प्राप्ती के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। नगर सहित जिले में यह पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया गया। यह व्रत इस बार 25 अगस्त रात 12 बजे से प्रारम्भ होकर 27 अगस्त आज बुधवार की सुबह 10 बजे समापन हुआ।