उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की पहल पर, पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियाड़ की उपस्थिति और एफएचटीआर के सहयोग से विश्व पर्यटन दिवस के दिन क्योटो में जापान के ब्लॉगर्स और इंफ़्लुएंसर्स के साथ ब्लॉगर मीट एवं रोड शो किया गया। इस मीट में राजस्थान के वैश्विक जुड़ाव को बढ़ाने के लिए रचनाकारों को एक साथ लाया गय।