नवविवाहिता भानु सखवार (20)की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इलाज के दौरान ग्वालियर में उसकी मृत्यु हुई। परिजन शव लेकर अंबाह थाने पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर थाना गेट पर किया हंगामा ।महुआ पुलिस जांच में जुटी है, परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।