सुसनेर में आज बुधवार को दोपहर 3 बजे थाना सुसनेर पर पुलिस ने राजस्थान की 17 वर्षीय विक्षिप्त सुरक्षित बालिका पायल को उसके पिता बाबूलाल पिता गोपाल नाथ निवासी ढाबली कला थाना सदर झालरा पाटन के सुपुर्द किया। पुलिस को विक्षिप्त बालिका पायल आज बुधवार को सुबह 11 बजे सुसनेर के मोड़ी चौराहे पर घुमती हुई मिली थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा बालिका के पिता को सुचना की गई थी।