बोलबा प्रखंड में पूर्णिमा का मौके पर लगने वाले पूर्ण चंद्र ग्रहण को लेकर मंदिरों के कपाट को रविवार को दिन के 11:57 में ही बंद कर दिया है ।इधर रात 8:00 बजे आसमान में पूरा चंद्र दिखाई दिया बताया गया की 9:57 में पूर्ण चंद्र ग्रहण की शुरुआत होगी जो कि मध्य रात्रि तक चलेगी ।इधर पूजन पाठ भोजन सहित कई चीजों को लेकर वर्जित किया गया है।