ज़िला किन्नौर के नाथपा झूला समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर वीरवार सुबह करीबन 7:40 बजे के आसपास भूसखलन हुआ है। जिसकारण मौके पर सड़क मार्ग बाधित हुआ है। ऐसे मे वाहनों की आवाजाही समेत पैदल चलने फिरने वालों के लिए सड़क फिलहाल बंद हुआ है। वहीं बारिश के चलते मौके पर सड़क बहाली मे NH-5 प्राधिकरण को दिक्क़ते पैश आ रही है।