स्वास्थ्य विभाग का नगर के वार्डों में कैंप अभियान जारी है शनिवार लगभग 2 बजे विभाग ने निराडा में कैंप लगा कर एमसीडी कार्यक्रम तथा टीवी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वहां निवासरत लोगों का बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग की साथ ही औषधि वितरण की गई एवं टीवी की स्क्रीनिंग व एक्स रे भी किया गया।