कन्नौज जिले के उमर्दा ब्लॉक के फुलवारी गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में एक छात्रा अचानक क्लास पढ़ाई के दौरान बीमारी के कारण बेहोश हो गई और फर्स पर गिर गई इससे मौजूद छात्र घबरा गए छात्र छात्राओं ने पैर हाथ रगड़ने शुरू कर दिए हाथों से पंखे हवा करने लगे लेकिन मौजूद शिक्षक बैठे रहे जानकारी परिजनों को हुई इससे परिवार के लोग छात्रा को साथ ले गए है।