गोड्डा में करमा की गूंज, बच्चियों ने पूजा कर संजोई परंपरा गोड्डा जिले में बुधवार की रात 8बजे बहाने करमा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के विभिन्न गांवों और कस्बों में महिलाओं व बच्चियों ने करमा माता की पूजा अर्चना की। खासकर बहाने करमा पर्व पर बुधवार रात 8:00 बजे छोटी-छोटी बच्चियां पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी नजर आईं और माता करमा की