तमकुहीराज पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि तमकुहीराज ब्लॉक में 5,192, सेवरही में 4,978 और दुदही ब्लॉक में 4,578 अपात्र राशनकार्ड चिह्नित किए गए हैं। जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर इन कार्डों को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। भारत सरकार ने राशनकार्ड के लिए पात्रता मानदंड तय किए हैं। अपात्रों की सूची पूर्ति विभाग को भेजी है।