गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर रविवार को सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो युवती गंभीर रूप से घायल हो गईं।यह घटना टोंगो संत पीटर के पास सुबह करीब 11बजे हुई।घायलों की पहचान 20 वर्षीय रश्मि कुजूर और 18 वर्षीय नेहा बेक के रूप में हुई है।दोनों बेंदोरा गांव की रहने वाली हैं।रश्मि कुजूर अपनी दोस्त नेहा बेक के साथ स्कूटी से गुमला से लौट रही थी।तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया