हाटा में स्थित एक मंदिर पर सुरौली थाना क्षेत्र के परसा जंगल की रहने वाली कलावती देवी अपने पूरे परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में गई थी। जहां दोपहर 12:00 बजे उनका भतीजा अनिल करंट की चपेट में आ गया। जिसको बचाने में वह भी झुलस गई ।परिजनों ने उनको उपचार के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उपचार के दौरान कलावती की मौत हो गई।