उपायुक्त रामनिवास यादव रविवार को ससारखो पंचायत के लक्ष्मी चौक मैदान में अयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए।कार्यक्रम अपराह्न करीब 3 बजे संपन्न हुआ। 26 सितंबर से शुरू इस 3 दिवसीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ।16 टीमों के इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच चालमो बरमसिया और नागाबाद के बीच हुई,जिसमें चालमो बरमसिया 4थी बार विजयी हुई।