डीएम द्वारा पुनाबे, सिप्टी, लफड़ा एवं पाली-अमोड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान क्वैराला नदी पार करते समय ग्राम अमोड़ी निवासी श्रीमती पिरुली देवी पत्नी उमापति थ्वाल तथा ग्राम बडोली निवासी लीलाधर थ्वालपुत्र लोकमणि थ्वाल अचानक नदी के तेज बहाव में फंस गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया