उनियारा में थाना पुलिस ने जुंआ खेलते साथ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनियारा पुलिस थाना एएसआई रतन लाल ने सोमवार को शाम 7 बजे बताया कि जुंआ खेलने के मामले में जितेंद्र, बन्ना, विजय कुमार, विकास ओमप्रकाश, रोहिताश, रामजीलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय ने पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।