नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जिले के जरवा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल ने शिक्षा और तकनीकी जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की है। मोहकमपुर जरवा ग्राम पंचायत सचिवालय में एसएसबी की 9वीं वाहिनी द्वारा 20 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को डिजिटल साक्षरता और तकनीकी शिक्षा से जोड़ना है।