बरखेड़ा कला में 4मई025 को बाइक टकराने की मामूली घटना के बाद हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया,विवाद दो समुदायों के टकराव तक पहुंच गया घटना के बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया करीब 3 घंटे चक्का जाम और प्रदर्शन चला इस दौरान एएसपी राकेश खाका ने मौके पर पहुँच मामला शांत करवाया वही आज आरोपियों की दुकानों पर कार्यवाही हुई।