शुक्रवार सुबह 8:30 को किरंदुल सुन्नी मदीना मस्जिद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी अदब व एहताराम के साथ मनाया गया।इस मुबारक मौके पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी निकला गया इस दौरान समस्त शहर का भ्रमण कर जुलूस ए मोहम्मदी मस्जिद पहुंची और परचम कुशाई की रस्में अदा की गई और मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई।जुलूस के दौरान जगह-जगह नाश्ते का प्रबंध किया गया का सभ