शिलाई के प्रवेशद्वार सतौन नेशनल हाइवे फेज 707 पर मंगलवार 12 बजे निरीक्षण टीम पहुंची, इस दौरान नाथू राम चौहान की कवायद भी रंग लेकर आइ और जांच टीम पर भरभराकर एकाएक ग्रामीणों का गुस्सा फूटा इस दौरान ग्रामीणों का कहना है की जगह जगह अवैध रूप से मलबा डालने के कारण उनके खेतोँ पेड़ों और पानी के स्त्रोतों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है.