कुशलगढ़ कस्बे में आज दिनांक 3 सितंबर 2025 वार बुधवार शाम 5:00 के लगभग देवझूलनी एकादशी (जल झूलनी एकादशी) पर रामरवाडियां विभिन्न मंदिरों से निकलकर कुशलगढ़ कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए हिरन नदी पर पहुंची। इससे पूर्व ठाकुर जी की शोभायात्रा में भजन कीर्तन सत्संग करते हुए श्रद्धालु हाथों में छाता लेकर चल रहे थे, रिमझिम बूंदाबांदी बारिश भी हो रही थी। शोभाया