अरेराज नगर पंचायत के बारवां वार्ड संख्या 11 निवासी निवासी बाबू साहेब तिवारी के दो पुत्र अमन,नंदन व एक पुत्री जुही कुमारी का चयन बिहार पुलिस में हुआ है। जिसमें अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरी जी महाराज एवं नगर अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय उर्फ रंटू पान्डेय के द्वारा सम्मानित किया गया।