शिवपुरी जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों में गोवंश की मौतों को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दोपहर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि भानगढ़ में बंद पड़ी गोशाला को या तो तुरंत शुरू किया जाए या फिर उसे संगठन को सौंपा जाए, ताकि आवारा गोवंश को वहां सुरक्षित रखा जा सके।