फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर में शनिवार को नगर परिषद प्रशासन की ओर से दुकानों के बाहर जेसीबी चलाई गई। कई दुकानों के शेड तोड़ दिए गए। इससे दुकानदारों का गुस्सा बढ़ गया। दुकानदारों ने जेसीबी के आगे अड़कर कार्रवाई रुकवा दी। इसके बाद कुछ देर के लिए दुकानदारों ने रास्ता रोककर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल भी मौके पर पहुंचे।