बज्जू थाना क्षेत्र के एक इलेक्ट्रॉनिक मोटर रिपेयर की दुकान में ने हाथ साफ कर लिया.सुभाष बिश्नोई ने थाना बज्जु में दी रिपोर्ट बताया कि यह घटना 2 सितंबर 2025 की है. अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.जिसमें पांच बॉक्स तांबे की तार 15 किलो स्क्रैप तांबे की तार एक इनवर्टर और बैटरी किसने की रिपेयर करने आई आठ मोटर पंप एक रूम थिएटर चोरी हुई.