महागामा मंडल टोला के ऐतिहासिक बिषहरी मंदिर में संपन्न हुआ तीन दिवसीय पूजा महोत्सव।महागामा। प्रखंड के मंडल टोला स्थित ऐतिहासिक बिषहरी मंदिर में भादो पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने माता विषहरी की आराधना की और डलिया चढ़ाकर मन्नतें मांगीं।मंदिर