सोलन शहर में लगातार पेयजल किल्लत चल रही है। लोगों को आठ दिन में एक बार पानी मिल रहा है। बीते करीब एक माह से लगातार किल्लत जारी है। भाजपा ने भी इसे लेकर शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है। बावजूद इसके सप्लाई सुचारू करने में नगर निगम पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। लोग महंगे दामों पर टैंकर मंगवाकर अब गुजारा कर रहे हैं।