अनूपपुर। ग्राम पंचायत कासा मेंग्राम पंचायत कासा में निकला ज़हरीला रसल वाइपर सांप मिलने से लोगों में दहशत फैल गई। यह सांप सरपंच शिवनारायण सिंह के यहां दिखाई दिया। सूचना पर सर्प प्रहरी छोटे लाल यादव मौके पर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से सांप का रेस्क्यू किया,ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और सर्प प्रहरी के कार्य की सराहना की। वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है।