आमला जीआरपी पुलिस ने 13 सितंबर कों 3 बजे करीब ट्रेनों में जेवरात चोरी करने वाले आरोपी से 8 लाख 35 हजार 400 रूपये के जेवरात आमला जीआरपी पुलिस ने बरामद किए है। आरोपी पर चोरी का मामला दर्ज किया है। जीआरपी प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया कि रेल एसपी के निर्देश पर ट्रेनों में चोरी करने वाले आरोपी मुख्ययार सिंह खान सुल्तानपूरी नईदिल्ली निवासी कों गिरफ्तार किया है।