जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार चार बजे बताया कि जनपद के थराली क्षेत्र में भूस्खलन से राडीबगड़, तहसील परिसर, कोटडीप, थराली बाजार और चेपडों प्रभावित हो गया है। ऐसे में प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शासन से आपदा क्षेत्र का तकनीकी सर्वेक्षण करने का अनुरोध किया गया। जिस पर शासन की ओर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण।होगा