रींगस के वार्ड संख्या 33 की बेरावाली ढाणी में केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त योजना अमृत 2.0 शहरी जल पुनर्गठन योजना के तहत बनने वाले 50 हजार लीटर क्षमता के उच्च जलाशय का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंडेला विधायक सुभाष मैं पूजा अर्चना कर उच्च जलाशय की नींव रखियो न विधायक मिल का सपा बांधकर जोरदार स्वागत किया और पेयजल समस्याका स्थ