शनिवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बास्कीडीह से जामताड़ा जिले के फतेहपुर जाने वाले मार्ग के बीच शिला नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल विगत दो महीने से जर्जर होकर धंसने के स्थिति में है।जिसके कारण उक्त पुल से जहां राहगीरों को आवाजाही में मुसीबत का सबब बनकर रह गया है।वहीं बास्कीडीह व इसके अगल बगल के गांव से ग्रामीणों को फतेहपुर...