जिला अधिकारी के द्वारा नैमिशारण्य कॉरिडोर के विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यों में तेजी लाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी जिला अधिकारी के द्वारा प्रदान किए गए, वहीं कार्यों में देरी करने के कारण ठेकेदार को भी जमकर फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी के साथ एसडीएम मिश्रिख और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे थे।