बुधवार को शाम 4बजे आपदा विभाग के द्वारा युद्ध स्तर पर कटाव निरोधी कार्य चलाते पाया गया।ग्रामीण समाजसेवी लालबाबू पटेल ने बताया कि गंगा नदी के बढ़ते पानी से और पछुआ हवा के झोंके से गंगा का धार कटाव स्थल से सट जाता है और कटाव होने लगता है।गंगा नदी का रौद्र रूप एक एक घर को काट देती हैं।कटाव ऐसे ही होते रही तो वह दिन दूर नहीं चारों पंचायत से एक एक ग्रामीण सहित...